साल 2022 के बेस्ट टेस्ट परफॉर्मर रहे ऋषभ पंत और बुमराह, BCCI ने खास अंदाज में दी बधाई
Rishabh Pant-Jasprit Bumrah: साल 2022 में भारत की तरफ से टेस्ट में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह टॉप परफॉर्मर रहे. बीसीसीआई ने इसके लिए उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है.
Rishabh Pant-Jasprit Bumrah Test Performance 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2022 में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में दिए योगदान को सराहा है. बीसीसीआई ने इन दोनों क्रिकेटरों को इस साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी. इस वर्ष भारत की तरफ से पंत और बुमराह टेस्ट में बेस्ट परफॉर्मर रहे. बुमराह के प्रदर्शन में और सुधार हो सकता था. लेकिन चोट की वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से काफी दिनों से बाहर हैं और वह टी20 विश्व कप में भी नहीं खेले थे.
पंत ने टेस्ट में बनाए सबसे ज्यादा रन
साल 2022 में भारतीय टेस्ट बल्लेबाजों की बात की जाए तो ऋषभ पंत अव्वल रहे. इस साल उनसे ज्यादा रन किसी भी भारतीय बैटर ने रन नहीं बनाए. पंत ने 2022 में 7 टेस्ट खेले जिनकी 12 पारियों में 680 रन स्कोर किए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए. इस साल पंत का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 146 रन रहा. वह 2022 में भारतीय टीम की तरफ टेस्ट के टॉप परफॉर्मर हैं.
बुमराह का बॉलिंग में कमाल
साल 2022 में भारत की तरफ से टेस्ट गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस वर्ष उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 5 टेस्ट खेले जिनमें सर्वाधिक 22 विकेट झटके. इस दरम्यान 24 रन देकर 5 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. साल 2022 में वह दो बार पारी में पांच विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह के आंकड़े और आकर्षित हो सकते थे अगर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भाग लिया होता. जसप्रीत बुमराह फिलहाल टीम से बाहर हैं और वह चोट से उबर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: