Mitchell Starc Comeback: आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर आई. दरअसल, नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने ऋषभ पंत को फिट घोषित कर दिया. अब इस तरह ऋषभ पंत मैदान पर खेलते नजर आएंगे. आईपीएल 2023 सीजन में ऋषभ पंत खेल नहीं पाए थे. लिहाजा, इस सीजन फैंस की निगाहें ऋषभ पंत पर रहेंगी. लेकिन इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर भी पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी. आईपीएल में मिचेल स्टार्क तकरीबन 9 साल बाद वापसी कर रहे हैं.
मिचेल स्टार्क पर रहेंगी फैंस की नजरें...
पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि खर्च कर मिचेल स्टार्क को अपने साथ जोड़ा था. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन क्या 9 साल बाद टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ पाएंगे? दरअसल, आईपीएल 2015 सीजन में मिचेल स्टार्क आखिरी बार खेले थे, उस सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. इसके बाद से मिचेल स्टार्क आईपीएल में नहीं खेले. लेकिन अब 9 साल बाद इस लीग में मिचेल स्टार्क की वापसी हो रही है.
ऐसा रहा है ऋषभ पंत और स्टार्क का आईपीएल करियर
मिचेल स्टार्क के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 17 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 7.17 की इकॉनमी और 20.38 की एवरेज से 34 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मिचेल स्टार्क नई गेंद के अलावा डेथ ओवरों में बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होते हैं. लिहाजा, केकेआर को अपने इस तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी. वहीं, ऋषभ पंत आईपीएल के 98 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 147.97 की स्ट्राइक रेट और 34.61 की एवरेज से 2838 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 128 रन है. साथ ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1 शतक के अलावा 15 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे IPL 2024 के सभी मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स
ICC ने लगाया बैन तो अब IPL का रुख करेंगे वनिंदू हसरंगा, SRH के लिए है गुड न्यूज़