Rishabh Pant and Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होते ही एक मजेदार बातचीत सुनने को मिली. एजबेस्टन में शनिवार को खेले गए इस मैच के पहले ही ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक इंग्लिश खिलाड़ी को टक्कर मारने की परमिशन ले रहे थे. स्टंप माइक में उनकी यह बातचीत रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर यह मजेदार वाकिया खूब वायरल हो रहा है.


एजबेस्टन टी20 में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे थे. डेविड विली गेंदबाजी कर रहे थे. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जब ऋषभ पंत एक रन लेने के लिए दौड़े तो डेविड विली उनके रास्ते में आ गए. इस पर पंत ने रोहित शर्मा से पूछा, 'ये सामने आ गया था, टक्कर मार दूं क्या?' इस पर रोहित शर्मा का भी फौरन जवाब आ गया. उन्होंने कहा, 'मार दे और क्या'






भारत ने 49 रन से जीता एजबेस्टन टी20
एजबेस्टन में हुए टी20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (31) और ऋषभ पंत (26) की सलामी जोड़ी की दमदार शुरुआत और फिर रविंद्र जडेजा की 46 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 170 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर से ही लगातार विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड की टीम 17 ओवर खेल पाई और 121 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने यह मुकाबला 49 रन से जीत लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की यह टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है. सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 50 रन से जीता था.


यह भी पढ़ें..


Ravindra Jadeja: रिश्ता हुआ और खट्टा! अब जडेजा ने इंस्टा से हटाई CSK से जुड़ी सभी पोस्ट


Novak Djokovic ने रोजर फेडरर को पछाड़ा, सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बने