दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद से ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आलोचना का शिकार हो रहे हैं. पंत को इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन सीरीज 2-2 से बराबर रही. इसके साथ ही पंत का बल्ला भी पूरी सीरीज के दौरान नाकाम रहा. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पंत की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर कनेरिया ने कहा कि पंत को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है. कनेरिया ने कहा, ''विराट कोहली भारत के सबसे फिट खिलाड़ी है. रोहित शर्मा ज्यादा फिट नहीं है. पंत की फिटनेस भी अच्छी नहीं है. कोहली ने कप्तान बनने के बाद फिटनेस का लेवल आगे बढ़ाया. लेकिन पंत इस मामले में पीछे हैं.''
कनेरिया ने पंत को अपनी फिटनेस में सुधार लाने की सलाह दी. पूर्व स्पिनर ने कहा, ''रोहित शर्मा का मामला ज्यादा गड़बड़ नहीं है, क्योंकि वो सिर्फ बल्लेबाज हैं. लेकिन विकेटकीपर के तौर पर पंत को अपनी फिटनेस में सुधार लाना होगा. अभी वह युवा है और हमने देखा है कि वो ठीक से विकेटकीपिंग नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा पंत के वजन ज्यादा होने की वजह से हो रहा है.''
पंत पहले दे चुके हैं जवाब
कनेरिया ने दिनेश कार्तिक का उदाहरण दिया है. कनेरिया का मानना है कि जिस तरह से दिनेश कार्तिक ने 37 साल की उम्र में कमबैक किया है उससे ऋषभ पंत की मुश्किल और ज्यादा बढ़ने वाली है. कनेरिया ने कहा, ''जब आप कार्तिक को देखते हो तो मालूम चलता है कि वो इस उम्र में भी सुपरफिट हैं. कीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में ये झलक मिलती है. पंत को भविष्य में चुनौती मिल सकती है. ईशान किशन और संजू सैमसन भी लाइन में हैं.''
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल खड़े हुए हैं. लेकिन 2020 में पंत ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार वापसी करते हुए इन सभी सवालों का जवाब दे दिया था.