India vs England 1st test: भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कल यानी शुक्रवार से चेन्नई में खेला जाएगा. हालांकि, इस टेस्ट से पहले हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. इस बीच पहले टेस्ट से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस राज़ से पर्दा उठा दिया है.
ऋषभ पंत करेंगे विकेटकीपिंग
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विकेटकीपर के स्थान पर कप्तान विराट कोहली ने ऋषभ पंत के नाम की मुहर लगा दी है. कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ऋषभ पंत कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलेंगे. वह इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में हम उनके साथ बने रहना चाहते हैं."
कोहली ने रोहित और गिल को बताया पहली पसंद
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपनिंग के बारे में बात करते हुए कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को अपनी पहली पसंद बताया. इससे यह साफ हो गया है कि मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे और रोहित और गिल ही पारी की शुरुआत करेंगे. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. गिल ने भारत को गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में गिल ने 91 रन बनाए थे.
इसके अलावा कोहली ने चेन्नई के विकेट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, "चेपॉक की पिच पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें तेज गेंदबाजों के लिए भी कुछ होगा. पिछले कुछ समय से हम जिस सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं. आगे भी हमारा दृष्टिकोण यही रहेगा."
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में शामिल हुए ओली पोप, चोटिल जैक क्रॉले बाहर