Rishabh Pant Argues With Umpire: शुक्रवार को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से जीत मिली. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की दूसरी जीत मिली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 41 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इस दौरान अंपायर के फैसले से नाराज ऋषभ पंत बहस करते नजर आए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, डीआरएस के एक फैसले को लेकर ऑन-फील्ड अंपायर से काफी देर ऋषभ पंत बहस करते दिखे.


क्यों मैदानी अंपायर से उलझे ऋषभ पंत...


दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा चौथा ओवर करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया. इसके बाद ऋषभ पंत ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन फिर विवाद शुरू हो गया. दरअसल, तीसरे अंपायर ने भी वाइड करार दिया, इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को अपना रिव्यू गवांना पड़ा. फैसले से नाखुश ऋषभ पंत अंपायर के पास पहुंचे... वह अंपायर से कहने लगे कि उन्होंने तो रिव्यू लेने का फैसला किया ही नहीं... लेकिन रिव्यू में साफ हो गया कि ऋषभ पंत गलत थे, उन्होंने फैसले को चुनौती देने का फैसला किया था. इस दौरान ऋषभ पंत और मैदानी अंपायर के बीच बहस देखने को मिली.


दिल्ली कैपिटल्स को मिली सीजन की दूसरी जीत


वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर मैच अपने नाम कर लिया. बहरहाल, इस जीत के बाद ऋषभ पंत की टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. अब दिल्ली कैपिटल्स के 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स दसवें पायदान पर खिसक गई है. आरसीबी के 6 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, बुमराह का नहीं है नाम


Watch: ’सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, बर्फी...’, विराट कोहली की डाइट का हुआ कबाड़ा, सीक्रेट वीडियो लीक!