Rishabh Pant Comeback: आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल 2024 सीजन में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब ऑफिशियली कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस बात के आसार हैं कि आगामी सीजन में ऋषभ पंत खेल सकते हैं. RevSportz के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ऋषभ पंत पर बहुत ज्यादा दबाव बनाना नहीं चाहता है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे!
इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू किया गया. इसके तहत कोई टीम मैच के बीच में अपने प्लेयर को बदल सकती है. यानी, अगर किसी टीम के लिए कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है, वह बैटिंग करता है, लेकिन इसके बाद दूसरी इनिंग में उस प्लेयर की जगह किसी अन्य प्लेयर को शामिल कर बॉलिंग कराया जा सकता है. इसको इस तरह समझा जा सकता है कि अगर ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे तो वह बैटिंग करेंगे, लेकिन उनकी जगह कोई और बॉलिंग कर सकता है.
ऋषभ पंत के खेलने पर सौरव गांगुली ने क्या कहा?
इससे पहले पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत खेलेंगे. आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल में ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. आईपीएल 98 मैचों में ऋषभ पंत ने 147.97 की स्ट्राइक रेट और 34.61 की एवरेज से 2838 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के नाम 15 फिफ्टी दर्ज है. इसके अलावा 1 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-