भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने एमसीजी में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में मुकाबला जीता और इस मैच में दो खिलाड़ियों के बीच बातचीत जमकर वायरल हुई.


जी हां, मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कप्तान टिम पेन और भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत आपस में भिड़ गए. दरअसल पहले पेन ने पंत को कहा था कि वह उनके बच्चों को खिला(Babysitting) सकते हैं.


इतना ही नहीं पेन ने साथ ही उन्होंने कहा, 'ओडीआई सीरीज के लिए धोनी आ गए हैं. इन्हें(पंत) हरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल करना चाहिए. उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है. इससे तुम्हारी (पंत) ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बढ़ जाएंगी. हॉबर्ट खूबसूरत शहर है. इसे एक वॉटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलाएंगे." पेन ने उन्हें कहा, 'क्या वह उनके बच्चे खिला सकते हैं, वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाएंगे. तो पीछे से तुम उनके बच्चों का ध्यान रख लेना.' 






इसके बाद जब पेन बल्लेबाज़ी के लिए आए तो रिषभ पंत ने भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को नहीं बख्शा. पंत ने कहा, 'आज हमारे पास एक स्पेशल गेस्ट आया है. मयंक(मयंक अग्रवाल) क्या तुमने कभी टेंपरेरी कप्तान के बारे में सुना है. इस कप्तान को आउट करने की जरूरत नहीं है, बस ये बकबक करने में माहिर है.'


लेकिन अब पंत ने मैदान के बाहर भी टिम पेन के चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया और पेन के बच्चों के पास पहुंच गए. टिम पेन की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'बेस्ट बेबीसिटर'. इस तस्वीर में पंत, पेन की वाइफ और उनके दोनों बच्चे नज़र आ रहे है. 






इस तस्वीर से ये भी साफ ज़ाहिर होता है कि भले ही मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कैसी भी गर्मजोशी देखने को मिले लेकिन मैदान के बाहर वो एक-दूसरे का और उनके परिवारों का सम्मान करते हैं.


खुद ICC ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा पंत ने चैलेंज स्विकार कर लिया है.