CSK vs DC: चेन्नई के खिलाफ टॉस होते ही ऋषभ पंत ने हासिल किया ये खास मुकाम
CSK vs DC: आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में टॉस होते ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के नाम एक खास रिकॉर्ड हो गया है.
CSK vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 का दूसरे मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच के टॉस होते ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया. दरअसल, जैसे ही पंत इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरे, वैसे ही वह आईपीएल में कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
4 अक्टूबर, 1997 को जन्में ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर हैं. बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में पंत ने टॉस भी जीता.
First match as captain for DC and Rishabh Pant wins the toss ????
He has opted to field first.#CSKvDC #YehHaiNayiDilli #IPL2021 — Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 10, 2021
अय्यर के चोटिल होने पर मिली कप्तानी
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. दरअसल, अय्यर गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे, उनके कंधे में चोट लगी थी. इसके बाद जब उनका स्कैन कराया गया तो पता चला कि उन्हें ऑपरेशन की जरूरत है. इसके बाद वह वनडे सीरीज के बाकी मैच और आईपीएल 2021 के पूरे सीज़न से बाहर हो गए थे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री