IND vs SA 1st T20: हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी की
IND vs SA: ऋषभ पंत टी20 में भारत की कमान संभालने वाले 8वें कप्तान बने. लेकिन पहले मैच में हार के बाद कप्तान पंत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है.
![IND vs SA 1st T20: हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी की Rishabh Pant becomes second captain to lose first T20 match equals Virat Kohli IND vs SA 1st T20: हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/33afdc831728616dd95652f6ee1a41cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. मेहमान टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. पंत टी20 में भारत की कमान संभालने वाले 8वें कप्तान बने. लेकिन पहले मैच में हार के बाद कप्तान पंत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पंत-विराट ने गंवाया पहला मैच
पंत विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी20 में बतौर कप्तान पहला मैच हारा है. सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में दक्षिण अफीका के खिलाफ 1 मैच में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और यह मैच जीता था. धोनी ने विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ कप्तानी की थी, लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद माही ने बतौर कप्तान टी20 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. सुरेश रैना ने साल 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ 3 टी20 मैचों की कप्तानी की थी और विजय प्राप्त की थी.
धवन ने श्रीलंका को मात दी थी
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में टी-20 की कप्तानी की और पहले मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन पहले मैच में हार मिली थी. रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान टीम की कमान संभाली और पहले मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद 2021 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टी-20 की कमान संभाली और पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें...
European Cricket league: पिच के आसपास ही थी गेंद और बल्लेबाज ने चुरा लिए 3 रन, देखें फनी वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)