India vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत  ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था.


दक्षिण अफ्रीकी पारी के 47वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर तेंबा बवुमा का कैच पकड़ते ही ऋषभ पंत ने यह उपलब्धि हासिल की. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 26वें टेस्ट में यह मुकाम हासिला किया है, जबकि एमएस धोनी ने 36 टेस्ट में अपने 100 शिकार पूरे किए थे. पंत और धोनी के बाद सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपरों की इस लिस्ट में किरण मोरे (39 टेस्ट), नयन मोंगिया (41 टेस्ट) और सैयद किरमानी (42 टेस्ट) शामिल हैं. 


विकेट के पीछे पंत के नाम 93 कैच और 8 स्टंपिंग दर्ज हैं. उनके साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे में गए रिद्धिमान साहा भी टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 100 शिकार पूरे कर चुके हैं. साहा ने अब तक विकेट के पीछे 104 शिकार किए हैं.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड क्विंटन डिकॉक के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने 22वें टेस्ट की 39वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने भी 22 टेस्ट में 100 शिकार पूरे किए थे. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 43 पारियां खेली थीं.


सेंचुरियन टेस्ट में भारत हावी
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को महज 197 रन पर समेट दिया. पहली पारी के आधार पर मिली 130 रन की बढ़त अब 146 रन की हो चुकी है. टीम इंडिया अपना एक विकेट भी खो चुकी है. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम तेजी से अपनी लीड 300 पार पहुंचाने की कोशिश करेगी.


यह भी पढ़ें..


KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, हो सकते हैं कप्तान


IND vs SA 1st Test: खाली वक्त में अपने डांस मूव्स पर मजेदार बातचीत करते नजर आए शार्दुल-अश्विन, तेज गेंदबाज ने कहा- कंधे तो अच्छे हिला ही सकते हो