Rishabh Pant: सिडनी टेस्ट में बुरी तरह चोटिल हुए ऋषभ पंत, नहीं मानी हार, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
India vs Australia Sydney: ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन हाथ में गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. पंत ने छक्कों का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Rishabh Pant India vs Australia Sydney: टीम इंडिया सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए ऋषभ पंत ने 40 रनों की अहम पारी खेली. पंत इस पारी के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. ऋषभ पंत ने इस मुकाबले के दौरान छक्कों का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
ऋषभ पंत भारत की पहली पारी के दौरान नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 98 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. पंत की इस पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहे. उन्हें बोलैंड ने आउट कर दिया. पंत इस पारी के दौरान चोटिल हो गए. उनके हाथ पर गेंद लग गई. इससे खून का थक्का जम गया. लेकिन पंत ने इसका करारा जवाब दिया. वे भारत के लिए अहम पारी खेलने के बाद ही आउट हुए.
पंत ने तोड़ा सचिन-रोहित का रिकॉर्ड -
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. पंत ने कुल 11 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित ने 10 छक्के जड़े हैं. इस मामले में नीतीश कुमार रेड्डी तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 छक्के लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भी 8 छक्के लगाए हैं. सचिन ने 7 छक्क ने लगाए हैं.
टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर दिया ऑस्ट्रेलिया को झटका -
भारतीय टीम के ऑल आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बैटिंग के लिए पहुंचे. उसकी पहली पारी के लिए उस्मान ख्वाजा और कोंस्टस ओपनिंग करने आए. इस दौरान दिन का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे थे. बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर भारत को विकेट दिला दिया. उन्होंने ख्वाजा को आउट कर दिया.ख्वाजा 2 रन बनाकर आउट हुए.
𝐍𝐨 𝐠𝐮𝐭𝐬, 𝐧𝐨 𝐠𝐥𝐨𝐫𝐲. 𝐍𝐨 𝐩𝐚𝐢𝐧, 𝐧𝐨 𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲! 👊#RishabhPant #AUSvIND #BGT #PunjabKings pic.twitter.com/TydUSAqHyI
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 3, 2025
यह भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेटर ने अचानक कर दी संन्यास की घोषणा, सिडनी टेस्ट के बीच हैरान करने वाली खबर