नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन की शानदार पारी के दम पर दिल्ली ने गुजरात लायंस को 7 विकेट से हरा दिया. लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर दिल्ली की टीम ने सीजन-10 के प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 10 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर 8 अंको के साथ छठे स्थान आ गई है.



 



दिल्ली की शानदार जीत और ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बात-चीत में कहा, "दिल्ली की जीत में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच की हुई साझेदारी का अहम योगदान रहा, लेकिन ऋषभ पंत ने जो 97 रनों की पारी खेली वह अविश्वसनीय था." 



 



आगामी जून महीने में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में पंत के चयन पर सहवाग का कहना है कि, "ऋषभ पंत का प्रर्दशन चयनकर्ताओं का ध्यान जरुर अपनी और खींचेगा. मेरा मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पंत को टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए."



 



दिल्ली की टीम का प्ले ऑफ में पहुंचने को लेकर पुछे सवाल पर सहवाग ने कहा, "यह मुमकिन है कि दिल्ली बांकि के बचे सारे मैच जीत लेती हैं तो प्ले ऑफ में अपनी जगह बना सकती है इससे पहले भी कई टीमों ने ऐसा कर के दिखाया है."