IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में भी टीम इंडिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है. लगातार दो हार के बाद पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिग्गज खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेजने के पंत के फैसले की आलोचना की है.


ऋषभ पंत ने 13वें ओवर में ही अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया था. लेकिन पंत का यह दांव काम नहीं आया और पटेल सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. वहीं कार्तिक ने 21 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेली. 


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि अक्षर पटेल से पहले दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, ''कई बार आप खिलाड़ियों पर फिनिशर होने का टैग लगा देते हैं. और मानते है कि वो सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए 15वें ओवर के बाद ही आएगा. लेकिन जरूरत पड़ने पर ऐसे खिलाड़ी को जल्दी भेजा जाना चाहिए. वो अपने मुताबिक खेल को समझकर पारी को आगे बढ़ा सकते हैं.''


गंभीर ने भी उठाए सवाल


ग्रीम स्मिथ को भी पंत का यह फैसला समझ नहीं आया. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ''मुझे नहीं समझ आया. कार्तिक इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने इंडिया के लिए कितने मैच खेले हैं. आप अक्षर पटेल को उनसे पहले कैसे भेज सकते हैं.''


गौतम गंभीर ने भी कार्तिक को पहले भेजे जाने की वकालत की. गंभीर ने कहा, ''कार्तिक को आप सिर्फ आखिरी तीन ओवर्स के लिए नहीं रख सकते हैं. अगर आपके पास बल्लेबाज हैं तो उसे 6 नंबर पर ही भेजे. मुश्किल स्थिति में आपके पास और ज्यादा मौका होता है.'' 


PAK Vs WI: शादाब खान ने बल्ले और गेंद से किया कमाल, पाकिस्तान ने सीरीज पर जमाया 3-0 से कब्जा