Jay Shah ON Rishabh Car Accident: भारतीय क्रिेकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत को हरसंभव मदद देने का वादा किया है. उनका कहना है वह पंत के स्वास्थ्य की बारीकी के निगरानी कर रहे हैं. 30 दिसंबर को तड़के 5.30 बजे दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह हादसा मोहम्मदपुर जट के पास हुआ. वह अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. हाल ही में ऋषभ पंत दुबई से क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद लौटे थे. वह अपनी मां को सरपराइज देने के लिए जा रहे थे. पंत ने अपने आपको बचाने के लिए कार का शीशा तोड़ दिया.


जय शाह का हरसंभव मदद देने का वादा


कार दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल हुए ऋषभ पंत को बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने हरसंभव मदद देने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मेरे विचार और प्रार्थना ऋषभ पंत के साथ हैं. वह ठीक होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैंने उनके परिवार और पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है. उनकी हालत स्थिर है और उनका स्कैन चल रहा है. हम उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उन्हें हरसंभव सहायता मुहैया कराएंगे. 



गंभीर रूप से घायल हुए पंत


इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है, पंत के माथे पर दो कट, कलाई-टखने और अंगूठे में गंभीर चोट है. रगड़ने की वजह से उनकी पीठ भी चोटिल हो गई है. उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है. हालांकि पंत की हालत स्थिर है. दुर्घटना के बाद उन्हें रुड़की के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसके बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया जहां मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Pele Death: महान फुटबॉलर पेले का होमटाउन सैंटोस में किया जाएगा अंतिम संस्कार, 82 साल की उम्र में कैंसर से हुआ निधन


Rishabh Pant Car Accident: 'मैं ऋषभ पंत हूं', कार एक्सीडेंट के बाद जानें बचाने वालों से क्या बोले भारतीय विकेटकीपर