Rishabh Pant Car Accident: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज सुबह एक कार दुर्घटना में घायल हो गए. इस दुर्घटना में पंत को काफी चोटें लगी है. पंत की कार रुड़की के करीब मोहम्मदपुर जट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई. इस घटना के बाद से ही लगातार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ऋषभ पंत के परिवार के टच में बनी हुआ है. बीसीसीआई ने कुछ देर पहले ही पंत से जुड़ी अपडेट दी थी. बीसीसीआई की तरफ से बताया गया था कि उन्हें कहां-कहां और कितनी गंभीर चोटें लगी हैं. 


पंत के परिवार के टच में बीसीसीआई


बीसीसीआई की तरफ से एक बयान जारी कर उनकी हालत के बारे में अपडेट दी गई थी. साथ ही उस बयान में ये भी कहा गया था कि बीसीसीआई ऋषभ पंत के परिवार के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ टच में है. इसके अलावा बोर्ड की तरफ से कहा गया कि पंत को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट और देखभाल मिले और इस दर्दनाक चरण से बाहर आने के लिए आवश्यक सभी सहायता मिले.


कहां-कहां लगी चोटें


बीसीसीआई की तरफ से इसी बयान में पंत की चोट के बारे में बताया गया. इसमें बताया गया कि पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, घुटने में चोट लगी है. इसके अलावा उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर की उंगुली में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर भी चोटें आई हैं. 


बीसीसीआई के इस बयान के मुताबिक, पंत की हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनका एमआरआई स्कैन होगा और उनके आगे का ट्रीटमेंट होगा. गौरतलब है कि अब उनकी आगे रिपोर्ट्स के आधार पर इस बात का फैसला होगा कि उनकी रिकवरी में कितना वक़्त लगेगा. 


ये भी पढे़ं...


Rishabh Pant Car Accident: सचिन से लेकर पोंटिंग तक, क्रिकेट जगत ऐसे कर रहा ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ