Rishabh Pant के लिए 'देवदूत' बनकर पहुंचे हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर, पढ़ें हादसे का आंखों देखा हाल
Rishabh Pant Accident: हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का आंखों देखा हाल बताया है. उन्होंने ऋषभ को घायल हालत में देख पुलिस को फोन किया था.
Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के ठीक बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर ने ऋषभ की मदद की. कार एक्सीडेंट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. करीब 14 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार की स्पीड तेज थी और वह सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई. इसके बाद कार में आग भी लग गई. कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई. गनीमत रही कि, हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के कारण क्रिकेटर ऋषभ को टाइम पर हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
गाड़ी के एक्सीडेंट के तुरंत बाद पीछे चल रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक ने कार हादसा देख 112 नबर पर फोन किया. इससे तुरंत उन्हें मदद मिली. पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल में ऋषभ पंत को भेजा और उनकी मां को सूचना देते हुए अस्पताल लेकर अपने वाहन से आए एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि मामले की और जांच की जा रही है.
हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ''ऋषभ पंत गाड़ी में अकेले थे. लपटें (आग) शुरू हो चुकी थीं और गाड़ी में पीछे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. हमने पहले ही उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल दिया था. मैंने पूछा कि गाड़ी में कोई और भी है, तो उन्होंने कहा कि अकेला ही था. उनके चेहरे पर चोट लगी हुई थी. शरीर पर कपड़े नहीं थे. सब फट गए थे. एंबुलेंस में कोई नहीं गया.''
उन्होंने कहा, ''ऋषभ के 500-500 रुपये के नोट को इकट्ठा किया और एक सवारी ने पंत के हाथ में पैसे पकड़ा दिए. करीब 10 हजार रुपये थे. हमने उनका बैग भी एंबुलेंस में डाल दिया था. हमारे पास सवारियां थीं. इसलिए ज्यादा टाइम नहीं दे सका.''
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: एक्सीडेंट के बाद जख्मी पड़े थे ऋषभ पंत, मदद करने की जगह बिखरे रुपये लेकर भागे कुछ लोग