Rishabh Pant Struggle Story: भारतीय क्रिकेट टीम के उद्दीयमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में चोटिल हो गए हैं. यह हादसा रुड़की के करीब मोहम्मदपुर जट के पास हुआ. इस दौरान पंत के माथे, पीठ और पैरों में काफी चोट आई है. घटनास्थल पर पहुंची हरिद्वार पुलिस ने पंत को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की हॉस्पिटल में शिफ्ट किया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया. टीम इंडिया के इस चमकते सितारे को क्रिकेटर बनने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े. क्रिकेटर बनने का सपना साकार करने के लिए उन्हें अपने घर के अलावा उत्तराखंड राज्य भी छोड़ना पड़ा. 


मां के साथ करने जाते थे ट्रेनिंग


ऋषभ पंत का जन्म हरिद्वार में हुआ. उन्होंने वहीं पर क्रिकेट खेलना शुरू किया. उत्तराखंड में सुविधाओं की कमी थी. पंत को लंबा रास्ता तय करना था. इसलिए वह क्रिकेटर बनने का सपना साकार करने के लिए उत्तराखंड छोड़ दिल्ली आ गए. पंत को क्रिकेटर बनाने में उनकी मां का अहम रोल है. पंत जब 12 साल के थे तो तब वह अपनी मां के साथ दिवंगत कोच तारक सिन्हा के पास टेनिंग के लिए जाते थे. अन्य क्रिकेटरों की तरह पंत भी अपने पिता के साथ भी क्रिकेट खेलते थे.  


टेस्ट क्रिकेट से मिली पहचान


वैसे पंत ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में साल 2017 में डेब्यू किया था. लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू अगस्त 2018 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ. पंत को टेस्ट की वजह से ज्यादा पहचान मिली. उन्होंने भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 159 रन नाबाद है. इसके अलावा पंत ने 30 वनडे मैचों में पंत ने 865 रन बनाए हैं. एकदिवसीय क्रिेकेट में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक हैं. इसके अलावा पंत ने 66 टी20 इंटरनेशनल में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टी20 में उन्होंने 987 रन बनाए हैं जिनमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 


यह भी पढ़ेें:


Rishabh Pant Car Accident Update: ऋषभ पंत का ट्रीटमेंट करने पहुंची BCCI की मेडिकल टीम, जानें चेकअप के बाद का ताजा अपडेट


Rishabh Pant Car Accident: दुबई से लौटने के बाद मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे ऋषभ पंत, हादसे से गम में बदली खुशी