Rishabh Pant Accident: एक्सीडेंट के बाद जख्मी पड़े थे ऋषभ पंत, मदद करने की जगह बिखरे रुपये लेकर भागे कुछ लोग
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत घायल होने के बाद कार के बाहर दर्द से तड़प रहे थे और तभी कुछ लोग उनके बैग से रुपये निकालकर भाग गए.
Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह रुड़की में एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ इस एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए. ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद की घटना का सच इंसानियत को शर्मसार करने वाला है. पंत एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकले और दर्द से तड़प रहे थे, तभी वहां मौजूद कुछ लोग उनके बैग में से रुपये निकालकर भाग गए. हालांकि दो लोगों ने पंत की मदद भी की.
ऋषभ की कार बहुत स्पीड में थी और झपकी आने की वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद पंत ने कार का शीशा तोड़ा और बाहर निकले. इस घटना के बाद वहां कुछ लोग पहुंचे, जो ऋषभ की मदद करने की जगह उनके पैसे लिए और भाग गए. अमर उजाला में छपी एक खबर के मुताबिक ऋषभ की कार में करीब 3-4 लाख रुपये थे. एक्सीडेंट के बाद रुपये सड़क पर बिखरे पड़े थे. यह देख वहां पहुंचे लोग रुपये बटोरने में जुट गए और कुछ वीडियो बना रहे थे.
ऋषभ के लिए दो लोगों ने बहुत अहम भूमिका निभाई. हरियाणा रोडवेज की बस के एक ड्राइवर और कंडक्टर वहां पहुंचे और पुलिस को फोन करके बुलाया. इन दोनों ने पंत को जख्मी हालत में देख सहारा दिया और एंबुलेंस आने तक का इंतजार किया. इसके बाद एंबुलेंस में बैठाया और फिर वहां से निकले. बस ड्राइवर ने घटना के बाद कहा कि मुझे पहले नहीं पता था कि वे ऋषभ पंत हैं. जब वहां पहुंचा तब यह पता चला कि वे पंत हैं.
गौरतलब है कि ऋषभ को एक्सीडेंट के बाद रुड़की के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. अब पंत की स्थिति स्थिर है और वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Car Accident: 'माथे पर दो कट, कलाई-टखने और अंगूठे में गंभीर चोट', BCCI ने दिया ऋषभ की हेल्थ का ताजा अपडेट