Rishabh Pant Health Update: शुक्रवार तड़के सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक्सीडेंट का शिकार हो गए. फिलहाल, देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर से दुखी हूं. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वह जल्दी स्वस्थ्य हो.


पीएम मोदी ने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की


बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऋषभ पंत पर ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस लगातार पीएम मोदी के ट्वीट पर कमेंट्स कर ऋषभ पंत के जल्द ठीम होने की कामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 4.25 बजे ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार में आग लग गई. ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोकल ड्राइवर सुशील कुमार ने बताया कि कार के एक्सीडेंट होने पर वह वहां मदद के लिए दौड़े. हालांकि, वह उस वक्त सड़क की दूसरी साइड अपनी गाड़ी चला रहे थे. सुशील कुमार हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रहे थे. उसी वक्त उन्होंने देखा कि कार का एक्सीडेंट हो गया है, एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई. जिसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को कार से निकलने में मदद की.






बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्या कहा?


वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की बारीकी के निगरानी कर रहे हैं. 30 दिसंबर को तड़के 5.30 बजे दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह हादसा मोहम्मदपुर जट के पास हुआ. वह अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. हाल ही में ऋषभ पंत दुबई से क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद लौटे थे. बहरहाल, पीएम मोदी के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह की प्रतिक्रिया, हर संभव मदद का किया ऐलान


Rishabh Pant के लिए 'देवदूत' बनकर पहुंचे हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर, पढ़ें हादसे का आंखों देखा हाल