Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे एक भी मैच, IPL 2023 से भी होंगे बाहर; जानिए कब होगी वापसी
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को फिट होने में कम से कम 3 से 6 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2023 से दूर रह सकते हैं.
Rishabh Pant Set To Miss Australia Series And IPL: कार दुर्घटना में घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. चोटिल होने के चलते वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. वहीं आईपीएल 2023 से भी बाहर रहेंगे. हालांकि, मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, पंत की हालत स्थिर है और वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं.
बुरी तरह घायल हुए पंत
दुबई से क्रिससम सेलिब्रेट कर लौटे ऋषभ पंत 30 अक्टूबर को अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. बीसीसीआई ने मैक्स हॉस्पिटल के हवाले से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जिसमें कहा गया, पंत के माथे पर दो कट आए हैं. उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है. उनकी दाहिनी कलाई, घुटने, अंगूठे और पीठ में काफी चोट है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर गौरव गुप्ता के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा, पंत कि हालत स्थिर है. उनके जीवन को कोई खतरा नहीं है. अस्पताल में उनके साथ उनकी मां हैं.
3 से 6 महीने तक रहेंगे दूर
ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता पर बात करते हुए एम्स ऋषिकेश में स्पोर्ट्स इंजरी विभाग देखने वाले डॉक्टर कमर आजम ने कहा, पंत को लिगामेंट की चोट से उबरने में करीब 3 से 6 महीने लगेंगे. अगर चोट ज्यादा गंभीर है तो उन्हें अधिक वक्त लग सकता है. लिगामेंट एक तरह का फायबर होता है जो हड्डियों को जोड़ने का काम करता है. अगर चोट गहरी है तो जख्म भरने में वक्त लगता है. डॉक्टर की मानें तो पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल 9 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा वह आईपीएल 2023 से भी दूर रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
Rishabh Pant Accident: पंत को मुंबई किया जा सकता है रेफर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी इलाज
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को बचाने वाली बस ड्राइवर और कंडक्टर को किया गया सम्मानित