(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant Car Accident Update: ऋषभ पंत का हाल जानने पहुंची BCCI की मेडिकल टीम, जानें चेकअप के बाद का ताजा अपडेट
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम हरकत में आ गई है. मेडिकल टीम ने पंत की जांच के बाद हेल्थ अपडेट दिया है.
Rishabh Pant Accident BCCI Medical Team: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत का रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया. वे दिल्ली से अपने घर मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे. लेकिन इस हादसे ने उनके परिवार की खुशियां छीन लीं. ऋषभ को एक्सीडेंट के बाद देहरादून रेफर किया गया. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम हरकत में आई और पंत तक पहुंची. अब उनकी जांच के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हेल्थ अपडेट दिया है.
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कमान संभाल ली है. ऋषभ का स्कैन करवाया गया है और भी कई तरह की मेडिकल जांच की गई. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कहीं भी फ्रैक्चर नहीं हुआ है. पीठ पर जलने के निशान पड़ गए हैं और माथे पर चोट आई है. पंत की दाहिनी आंख के ऊपर घाव लगा है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.
ऋषभ पंत फिलहाल ठीक हैं. लेकिन एक्सीडेंट की वजह से काफी चोट लग गई है. अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है. पंत को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंत के पूरे इलाज का खर्च उत्तराखंड की सरकार उठाएगी.
गौरतलब है कि ऋषभ गुरुवार को दुबई से लौटे थे और वे अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. लेकिन बीच में यह हादसा हो गया. पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. इसी वजह से बैलेंस गड़बड़ हो गया और गाड़ी रेलिंग से टकरा गई. उन्हें एक्सीडेंट के बाद रुड़की के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद रेफर कर दिया गया. बीसीसीआई को यह खबर मिलते ही उसकी मेडिकल टीम भी पहुंच गई.
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Car Accident: दुबई से लौटने के बाद मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे ऋषभ पंत, हादसे से गम में बदली खुशी