Rishabh Pant Accident: कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत की मदद करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, इलाज का खर्च उठाएगी उत्तराखंड सरकार
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. यह हादसा रुड़की के पास हुआ. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य सरकार उनके इलाज का खर्च उठाएगी.
Rishabh Pant Car Accident Roorkee: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई. पंत के माथे और पैर में ज्यादा चोट लगी है. उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऋषभ पंत के इलाज का सारा खर्च उत्तराखंड सरकार उठाएगी. सीएम धामी के मुताबिक, जरूरत के हिसाब से पंत को सभी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उनके इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
सीएम धामी का ऐलान
कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत की मदद करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे आए हैं. उन्होंने पंत के इलाज के लिए हरसंभव मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री के मुताबिक, जरुरत पड़ी तो उन्हें एयरलिफ्ट किया जाएगा. सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. ऋषभ पंत के इलाज का खर्ज राज्य सरकार उठाएगी.
रुड़की जा रहे थे ऋषभ
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. वह रुड़की के हम्मदपुर झाल पहुंचे थे और वहीं उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान पंत के माथे और पैरों में ज्यादा चोट लगी. फिलहाल पंत की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ब्रेक पर हैं पंत
बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलकर वापस लौटे ऋषभ पंत इन दिनों ब्रेक पर हैं. कुछ दिन पहले वह क्रिसमस सेलिब्रेट करने दुबई गए थे. जहां उन्होंने एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ क्रिसमस मनाया था. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पंत को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: