Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. यह हादसा रुड़की के करीब मोहम्मदपुर जट के पास हुआ. दिल दहला देने वाली भयानक दुर्घटना में पंत बाल-बाल बच गए. इस दौरान उनके माथे, पीठ और पैरों में काफी चोटें आईं.
घटनास्थल पर पहुंची हरिद्वार पुलिस ने पंत को फौरी तौर पर पहले रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून ऱेफर कर दिया. जहां पंत का इलाज चल रहा है. हालांकि जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उस समय कुछ लोग पंत की मदद करने पहुंच गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
घायल पंत की मदद करने पहुंचे लोग
दुबई से दिल्ली लौटे पंत अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. इस दरम्यान उनकी कार मोहम्मदपुर जट के पास रेलिंग से टकरा गई. हादसे के बाद कार में आग लग गई और वह धू-धू कर चलने लगी. पंत जैसे-तैसे निकलकर बाहर आ पाए. लेकिन ज्यादा चोटिल होने की वजह से ठीक से चल नहीं पर रहे थे. ऐसे में लोग कुछ उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए. इस घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ब्रेक पर हैं पंत
बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज खेलकर वापस लौटे ऋषभ पंत इन दिनों ब्रेक पर हैं. कुछ दिन पहले वह क्रिसमस सेलिब्रेट करने दुबई गए थे. जहां उन्होंने एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ क्रिसमस मनाया था. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पंत को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत अकेले कार चलाकर जा रहे थे रुड़की, एक्सीडेंट की बड़ी वजह आई सामने