Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. वे रुड़की जा रहे थे. पंत इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके एक्सीडेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. पंत के हादसे की बड़ी वजह सामने आई है. वे कार को खुद ही चला रहे थे और अकेले थे. पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.


विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट रुड़की में हुआ. अहम बात यह है कि वे कार खुद ही चल रहे थे और अकेले थे. उनके एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी और इसी वजह से बैलेंस बिगड़ गया. कार रेलिंग से जा टकराई. पंत कार का कांच तोड़कर बाहर निकले. वे इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पंत को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दुख जाहिर किया.


ऋषभ को एक्सीडेंट के तुरंत बाद रुड़की के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इसके बाद उन्हें देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया. इस एक्सीडेंट में पंत को काफी नुकसान पहुंचा है. उनके दाहिने पैर का लिगमेंट टूट गया है. देहरादून के हॉस्पिटल में उनकी फुल बॉडी एमआरआई की जाएगी. इससे चोट का विस्तार से पता लगाया जा सकेगा. पंत की हालत फिलहाल स्थिर है.


गौरतलब है कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी और पंत के लिए हॉस्पिटल से जुड़ी हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. पंत की एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेटर्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती