India Tour of England: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच से हुई है. इस मुकाबले में हालांकि इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह लिसेस्टशायर की ओर से खेल रही है. यही वजह है कि इस मुकाबले में एक अलग तरह का ही रोमांच देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं लिसेस्टशायर की ओर से खेलने वाले पंत ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर खुद के आउट होने का जश्न मनाया.
क्रिकेट की दुनिया में यह अनोखा मौका था जब कोई बल्लेबाज अपने आउट होने का जश्न मना रहा था. आउट होने के ठीक बाद पंत ने अपना विकेट लेने वाले जडेजा को गले लगाया. इसके साथ ही फील्डिंग के रहे बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ पंत ने हाथ मिलाया और उसके बाद वह ड्रेसिंग रूम में वापस लौटे. पंत के ऐसा कारनामा करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया प्रैक्टिस मुकाबले में अपने सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका देना चाहती थी. इसलिए भारत ने ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और कृष्णा के लिसेस्टशायर से खेलने की अपील की. इस अपील को स्वीकार कर लिया गया.
भारत की स्थिति मजबूत
मैच के दूसरे दिन हालांकि टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. भारत ने कल के स्कोर आठ विकेट पर 246 रन पर पारी पर घोषित कर दी. लीसेस्टरशर की टीम ने 138 रन पर छह विकेट गंवा दिया था लेकिन पंत ने कुछ शानदार शॉट लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. पंत ने 76 रन बनाए और लीसेस्टरशर की पहली पारी 244 पर समाप्त हुई.
भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बना लिये. श्रीकर भरत 31 और शुभमन गिल (38) ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. स्टंप्स के समय भरत के साथ हनुमा विहारी नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
Rishabh Pant ने इंग्लैंड दौरे पर किया शानदार आगाज, 87 गेंद में खेली 76 रन की पारी