Rishabh Pant and Ravi Shastri: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यहां टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जीत के जश्न के बीच से निकलकर कुछ दूरी पर खड़े रवि शास्त्री के पास पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती शैम्पेन की बोटल थमा दी. मैदान में यह नजारा देखकर दर्शकों ने खूब शोर मचाया.


भारत ने मैनचेस्टर वनडे जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती. इस सीरीज जीत के बाद एक और जहां भारतीय टीम जश्न में डूबी हुई थी, वहीं दूसरी ओर कुछ दूर खड़े रवि शास्त्री प्रजेंटर की भूमिका में थे. इस दौरान सबसे पहले विराट कोहली ने रवि शास्त्री को दूर से ही शैम्पेन ऑफर की, जिस पर शास्त्री मुस्कुराते नजर आए. इसके बाद ऋषभ पंत एक शैम्पन की बोटल लेकर आए और फिर इसे जबरदस्ती रवि शास्त्री को थमा दी. शास्त्री ने शैम्पेन की बोटल हाथ में लेकर शोर मचाते दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.






गौरतलब है कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप तक रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के हेड कोच थे. शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने कोई ICC ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन एशिया के बाहर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने कई कामयाबी हासिल की थी.


यह भी पढ़ें-


दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात


Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम