ऋषभ पंत जल्द करने वाले हैं मैदान पर वापसी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
ऋषभ पंत की वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पंत इलाज के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं.
![ऋषभ पंत जल्द करने वाले हैं मैदान पर वापसी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला Rishabh Pant comeback likely soon as he will travel to England for treatment ऋषभ पंत जल्द करने वाले हैं मैदान पर वापसी, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/5f4ff599626ce6865ed0e019c8ddeab91705743979341127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है. ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए इंग्लैंड भेजा जाएगा. बीसीसीआई की कोशिश है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से टिक होकर आईपीएल में वापसी कर पाएं ताकि उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना बढ़ जाए. इससे पहले मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को भी इंग्लैंड भेजने का फैसला किया गया. दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही शमी और सूर्यकुमार यादव टखने की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मैदान पर तेजी से वापसी करने की कोशिश में जुटे ऋषभ पंत इंग्लैंड जाएंगे. मार्च के अंत में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में ऋषभ पंत की वापसी की पूरी संभावना है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. दिसंबर 2022 में हरिद्वार जाते हुए ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था और उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी. पंत का मुंबई के हॉस्टिपल में 45 दिन तक इलाज चला था. एक्सीडेंट के बाद पहली बार आईपीएल के दौरान ऋषभ पंत पब्लिक के बीच नज़र आए. हालांकि उस वक्त पंत को चलने में काफी तकलीफ हो रही थी. इसके बाद काफी महीनों तक ऋषभ पंत ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम किया.
पंत के हाथ में होगा टीम का जिम्मा
चोटिल होने की वजह से पंत एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने आईपीएल में पंत की वापसी की उम्मीद जताई है. सौरव गांगुली ने कहा है कि पंत ने अभी तक प्रैक्टिस शुरू नहीं की है, पर आईपीएल से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स एलान कर चुका है कि इस सीजन में पंत ही टीम की अगुवाई करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)