एक्सप्लोरर
विकेटकीपिंग के दौरान रिषभ पंत से हुई बड़ी गलती, लोगों ने कहा- 'धोनी बनने की कोशिश मत करो'
भारत और बांग्लादेश के बीच कल दूसरा टी20 खेला गया. इस दौरान पंत ने काफी गलती की लेकिन अंत में उन्होंने इन गलतियों को सुधारते हुए बल्लेबाजों को आउट भी किया. अब वो ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं.
![विकेटकीपिंग के दौरान रिषभ पंत से हुई बड़ी गलती, लोगों ने कहा- 'धोनी बनने की कोशिश मत करो' rishabh pant commits schoolboy error redeems himself later विकेटकीपिंग के दौरान रिषभ पंत से हुई बड़ी गलती, लोगों ने कहा- 'धोनी बनने की कोशिश मत करो'](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/11/EIxs5VTUEAI9Fvs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और बांग्लादेश के बीच कल दूसरा टी20 खेला गया. इस दौरान भारत ने ये मैच रोहित शर्मा की बदौलत 8 विकेट से जीत लिया. लेकिन इस मैच में भारत की फील्डिंग बेहद खराब रही जहां रिषभ पंत ने मैच के बीच में ऐसी गलती की जिससे अब उन्हें ट्रोलर्स ट्रोल कर रहे हैं. पंत ने चहल की गेंद पर स्टम्पिंग करने की कोशिश की और बल्लेबाज को आउट भी कर दिया. लेकिन इस दौरान अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दिया क्योंकि पंत ने विकेट के आगे से गेंद पकड़ी थी.
#RishabhPant messes up !! 🤦🏻♂️🤦🏻♂️🤦🏻♂️ pic.twitter.com/3rEVqnNG7Z
— Nishant Barai (@barainishant) November 7, 2019
हालांकि इसके तुंरत बाद पंत ने इसका बदला ले लिया और चहल की ही गेंद पर उन्होंने एक थ्रो मारकर बल्लेबाज को आउट कर दिया. चहल की गेंद पर पंत ने पहले तो अपील की और गेंद नहीं पकड़ पाए लेकिन तभी ही उन्होंने जब देखा कि बल्लेबाज क्रीज के बाहर वो तुंरत दौड़े और विकेट की तरफ गेंद फेंक दी.
#RishabhPant messes up !! 🤦🏻♂️🤦🏻♂️🤦🏻♂️ pic.twitter.com/3rEVqnNG7Z
— Nishant Barai (@barainishant) November 7, 2019
इसके बाद एक और ऐसा मौका आया जब पंत ने चहल की गेंद पर ही दोबार स्टम्प आउट किया. इस बार भी लगा कि पंत का हाथ विकेट के आगे चला गया है लेकिन सबकुछ ठीक रहा और सरकार पवेलियन लौट गए.
बता दें कि पंत की इस गलती पर ट्विटर पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. कई लोगों ने यहां तक कहा कि पंत को अभी काफी सीखना है वो धोनी बनने की अगर कोशिश न करें तो वो उनके लिए अच्छा होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)