IND vs SA T20: आखिरी मैच रद्द होने से बेहद निराश हैं भारतीय कप्तान ऋषभ पंत, टॉस हारने पर कही ये बात
IND vs SA T20: भारतीय पारी के महज 3.3 ओवर पूरे हो पाए, जिसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया. आखिरी मैच रद्द होने पर भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी निराशा जाहिर की है.
![IND vs SA T20: आखिरी मैच रद्द होने से बेहद निराश हैं भारतीय कप्तान ऋषभ पंत, टॉस हारने पर कही ये बात Rishabh Pant disappointed with fifth T20 between India South Africa being canceled due to rain IND vs SA T20: आखिरी मैच रद्द होने से बेहद निराश हैं भारतीय कप्तान ऋषभ पंत, टॉस हारने पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/a7c739315d5d6065f9a8f1d3dae33ad0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया. इस तरह यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रहा. इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) के कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. भारतीय पारी के महज 3.3 ओवर पूरे हो पाए, जिसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया. आखिरी मैच रद्द होने पर भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी निराशा जाहिर की है.
बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण आखिरी टी20 मैच पूरे नहीं होने से भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहद निराश हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस सीरीज के बाद हमारे पास बहुत सारे पॉजिटिव हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि मैच का नहीं होना निराशाजनक है, लेकिन इस सीरीज़ में हमारे पास कई सारे पॉजिटिव्स प्वॉइंट्स हैं. पहले दोनों मैचों में हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद हमनें शानदार वापसी की. उन्होंने आगे कहा कि बतौर कप्तान और खिलाड़ी मैंने अपना 100 फीसदी दिया.
'टॉस मेरे कंट्रोल में नहीं है'
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैं इतने सारे टॉस हारा हूं, लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) जीतने के लिए पूरा दम लगा दूंगा. मेरी कोशिश होगी कि बल्ले के साथ मैं बढ़िया प्रदर्शन करूं. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. जिसके बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए.
ये भी पढ़ें-
Team India के कोच द्रविड़ ने 6 कप्तानों को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया 8 महीनों को लेकर क्या था प्लान
IND vs SA 5th T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच बराबरी पर रही सीरीज, रद्द हुआ बैंगलोर टी20
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)