(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: मुबंई टेस्ट में ऋषभ पंत के साथ हुई बेईमानी? तो सोशल मीडिया पर फैंस ने यूं निकाली भड़ास
IND vs NZ 3rd Test: एजाज पटेल की गेंद पर टॉम ब्लंडल ने ऋषभ पंत का कैच पकड़ा. हालांकि, मैदानी अंपायर ने पंत को नॉटआउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसले को बदल दिया.
Rishabh Pant Out Controversy: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. वहीं, भारत की हार के बाद ऋषभ पंत आउट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एजाज पटेल की गेंद पर टॉम ब्लंडल ने ऋषभ पंत का कैच पकड़ा. हालांकि, मैदानी अंपायर ने पंत को नॉटआउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसले को बदल दिया. इसके बाद ऋषभ पंत समेत भारतीय फैंस को भरोसा नहीं हुआ. इस फैसले के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद निराश नजर आए.
अब सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का विवादित आउट चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस बंटे नजर आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर फैंस का कहना है कि वह आउट नहीं थे, उन्हें गलत आउट दिया गया. इसके अलावा कई ऐसे फैंस हैं जिनका मानना है कि ऋषभ पंत आउट थे, गेंद ने उसके बैट का किनारा लिया था, फिर विकेटकीपर के पास गई.
Third Class Umpire giving Rishabh Pant's wicket pic.twitter.com/ECd9GlKFoF
— Sagar (@sagarcasm) November 3, 2024
We had the chance to repeat the
— Riseup Pant (@riseup_pant17) November 3, 2024
Cape Town and Gabba in the same match 💔💔
Fkk umpire mkl #RishabhPant #CricketTwitter pic.twitter.com/FK0YhdHp81
BCCI is the richest cricket board and still can't afford the hotspot.Rishabh Pant is robbed.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 3, 2024
It's a shame that we can't even fix the umpires. pic.twitter.com/DkzMi5wS3v
Rishabh Pant in the dressing room explaining it wasn't bat. 🥲 pic.twitter.com/7uv5MHd8QS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2024
Any fanbase who will troll Rishabh Pant from should be termed shameless and coward
— KohliSensual (@Kohlisensual05) November 3, 2024
Since his debut 2018, this guy has saved the backbone of ICT in tests more than Kohli and Rohit. He is the only consistent performer for India in all three WTC cycles.
"THE GREATEST INDIAN WK… pic.twitter.com/rJqdkxcoJA
बताते चलें कि तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में ऋषभ पंत ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन भारत की हार को टाल नहीं सके. पहले पारी में ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके बाद दूसरी पारी में आउट होने से पहले 57 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया. जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम महज 121 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने टेस्ट में 11 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-