Rishabh Pant Out Controversy: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. वहीं, भारत की हार के बाद ऋषभ पंत आउट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एजाज पटेल की गेंद पर टॉम ब्लंडल ने ऋषभ पंत का कैच पकड़ा. हालांकि, मैदानी अंपायर ने पंत को नॉटआउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसले को बदल दिया. इसके बाद ऋषभ पंत समेत भारतीय फैंस को भरोसा नहीं हुआ. इस फैसले के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद निराश नजर आए.


अब सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का विवादित आउट चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस बंटे नजर आ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर फैंस का कहना है कि वह आउट नहीं थे, उन्हें गलत आउट दिया गया. इसके अलावा कई ऐसे फैंस हैं जिनका मानना है कि ऋषभ पंत आउट थे, गेंद ने उसके बैट का किनारा लिया था, फिर विकेटकीपर के पास गई.






















बताते चलें कि तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में ऋषभ पंत ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन भारत की हार को टाल नहीं सके. पहले पारी में ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके बाद दूसरी पारी में आउट होने से पहले 57 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया. जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, तीसरे टेस्ट में भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम महज 121 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने टेस्ट में 11 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने मुंबई में रचा इतिहास, टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, 91 साल में पहली बार गंवाई सीरीज