Rishabh Pant: जो कोहली-रोहित भी नहीं कर पाए ऋषभ पंत ने कर दिखाया, मुंबई टेस्ट में टूटा रिकॉर्ड
India vs New Zealand 3rd Test: ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने मुंबई टेस्ट में 36 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया.
India vs New Zealand 3rd Test: ऋषभ पंत ने भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया. पंत भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यह कारनामा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं कर पाए हैं. पंत ने इस मामले में यशस्वी जयसवाल को पीछे छोड़ा है.
ऋषभ पंत मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए नंबर छह पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 36 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इस तरह वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बैटर बन गए. पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी के नाम दर्ज था. यशस्वी ने पुणे टेस्ट में 41 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने इस पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. पंत ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
पंत की गिल के साथ शानदार साझेदारी -
ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई. पंत ने 60 रनों का योगदान दिया. जबकि गिल ने इस साझेदारी के दौरान 35 रन बनाए. शुभमन ने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. वे नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने खबर लिखने तक 144 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बना लिए थे. गिल ने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
टीम इंडिया का पहली पारी में प्रदर्शन -
भारत ने खबर लिखने तक 7 विकेट के नुकसान के साथ 227 रन बना लिए थे. इस दौरान गिल ने 90 रन बनाए. पंत ने 60 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका. ओपनर यशस्वी जयसवाल 30 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए. उसके लिए विल यंग ने 71 रनों की पारी खेली. डेरिल मिशेल ने 82 रनों का योगदान दिया.
..And now Rishabh Pant gets to his FIFTY!
— BCCI (@BCCI) November 2, 2024
Half-century off just 36 deliveries for the #TeamIndia wicketkeeper batter 👏👏
Live - https://t.co/KNIvTEy04z#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oCT7zRKtfq
यह भी पढ़ें : इस कारण RCB ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, अब मेगा ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लुटाएगी पैसा?