Rishabh Pant Tweet: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद पहला ट्वीट किया है. ऋषभ पंत ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए फैंस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है. पंत का कहना है कि उनकी रिकवरी का रास्ता खुल गया है और वह आगे की चुनौती के लिए तैयार हैं.


ऋषभ पंत ने ट्वीट कर क्या कहा?


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. वहीं, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिड करवाया गया. बहरहाल, ऋषभ पंत ने हादसे के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने ट्वीट कर सभी को शुक्रिया कहा. साथ ही उन्होंने ककहा कि मेरी सर्जरी सफल रही. इसके अलावा अब मैं तेजी से रिकवरी कर रहा हूं. अगली चुनौती के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं.






कब तक वापसी कर पाएंगे पंत?


ऋषभ पंत ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई सचिव जय शाह के अलावा सरकार को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि सरकार से मुश्किल वक्त में काफी साथ मिला. वहीं, ऋषभ पंत के ट्वीट के बाद फैंस जोश से भर गए हैं. क्रिकेट फैंस जल्द से जल्द विकेटकीपर बल्लेबाज के फिट होने की दुआ कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत तकरीबन आगामी 18 महीने तक वापसी नहीं कर पाएंगे. इस तरह ऋषभ पंत आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के अलावा अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.


ये भी पढ़ें-


U19 Women’s T20 WC: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने रचा नया कीर्तिमान, पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम बनी


IND vs AUS: टीम इंडिया में वापसी पर रवींद्र जडेजा ने किया इमोशनल पोस्ट, कैप्शन में लिखी ये बात