Rishabh Pant: ऋषभ पंत की फिटनेस में हो रहा है जबरदस्त सुधार, सामने आया बड़ा अपडेट
Rishabh Pant Recovery: कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने वाले ऋषभ पंत अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं. इसी बीच शिखर धवन ने पंत के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों मैदान पर दिखे.
![Rishabh Pant: ऋषभ पंत की फिटनेस में हो रहा है जबरदस्त सुधार, सामने आया बड़ा अपडेट Rishabh Pant fitness update Shikhar Dhawan Share picture with Rishabh Pant form ground see Picture Rishabh Pant: ऋषभ पंत की फिटनेस में हो रहा है जबरदस्त सुधार, सामने आया बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/b02b05b13e1c540a934ffc699110bf231685541237184582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Recovery Update: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद तेज़ी से रिकव कर रहे हैं. इसी बीच बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन ने पंत से मुलाकात की. धवन ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए शेयर की. इस तस्वीर को देख यही लग रहा है कि पंत की हालत में तेज़ी से सुधार हो रहा है.
शेयर की तस्वीर में शिखर धवन, ऋषभ पंत के कंधे पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं. धवन के चेहरे पर खिलती हुई मुस्कान नज़र आ रही है. धवन ने इस तस्वीर के ज़रिए पंत से दोबारा मिलने की खुशी ज़ाहिर की. शिखर धवन ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “वापस और पहले से कहीं बेहतर! आपको फिर से देखकर बहुत खुश हूं.” इसके आगे उन्होंने कैप्शन में पंत को टैग किया. इस तस्वीर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने दो हीरों की इमोजी कमेंट की.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
धवन और पंत की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “भाई गाड़ी थोड़ी स्लो चलाया कर.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “गब्बर तुस्सी ग्रेट हो. इसी तरह फैंस ने इस तस्वीर पर अलग-अलग रिएक्शन दिए.
View this post on Instagram
तय वक़्त से पहले मैदान पर लौट सकते हैं पंत
बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को कार एक्सीडेंट में घायल होने वाले ऋषभ पंत को लेकर एक बीसीसीआई के एक सूत्र ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया था कि पंत तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं और हर दो हफ्तों में उनकी चोट की जांच होती है. सूत्र ने आगे कहा था कि इसको देखते हुए ये भी कहा जा सकता है कि पंत तय समय से पहले मैदान पर वापसी करने के लिए फिट करार दिए जा सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत कब तक मैदान पर वापसी करते हैं. इसी साल के अंत में भारत की मेज़बानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. ऐसे में मेगा इवेंट में पंत की वापसी पर सभी की नज़रें होंगी.
ये भी पढ़ें...
ईडन गार्डन के फॉर्मूला से हो सकता है नरेंद्र मोदी स्टेडियम का सुधार, गांगुली ने दी ये सलाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)