Isha Negi Picture On Instagram: ऋषभ पंत की कथित गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के बाद वो सुर्खियों में आ गईं. ईशा ने अपनी इन फोटोज से सकारात्मकता फैलाने की कोशिश की. फैंस ईशा की इन तस्वीरों को पंत से जोड़ने लगे. हालांकि, इसमें दूर-दूर पंत कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं. ईशा ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, "बादलों के दूसरी ओर, एक चमकता हुआ नीला आसमान है.” ऋषभ पंत ने भी बीते कुछ दिनों पहले अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो चलते हुए दिखाई दे रहे थे. 


फैंस ने पूछा पंत का हाल


ईशा की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का हाल पूछते हुए दिखाई दे रहे थे. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे ऋषभ की हेल्थ की न्यूज़ दो.” दूसरे ने लिखा, “ईशा मैडम, ऋषभ भाई कैसे हैं?” वहीं एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, “इन तस्वीरों को शेयर का कारण ऋषभ पंत हैं.” इसके अलावा एक यूज़र के बड़ा ही खास कमेंट कर सुर्खियां बोटरी. उसने लिखा, “वही जगह जहां ऋषभ ने कुछ दिन पहले शतरंज खेलते हुए फोटो अपलोड की थी. देखभाल करने के लिए आपको उसके साथ देखकर बहुत अच्छा लगा.”






पंत की तस्वीर पर ईशा ने किया था कमेंट


बीते कुछ दिनों पहले पतं ने अपनी हेल्थ का अपडेट देते हुए एक तस्वीरे शेयर की थी. उस फोटो पर ईशा नेगी ने कमेंट करते हुए ‘फाइटर’ लिखा था. ईशा पंत की मां और बहन के साथ रेगुलर टच में हैं और उनकी हेल्थ की बारे में पूछताछ करती रहती हैं.


रिकवर हो रहे हैं पंत 


30 दिसंबर, 2022 को एक्सीडेंट में भीषण रूप से घायल होने के बाद पंत अब अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं. मौजूदा वक़्त में पंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ कि वो घर पर कब तक वापस आएंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे कप्तान पैट कमिंस, इन्हें मिलेगी कमान