(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant सीरीज में वापसी करके बेहद खुश, इस जोड़ी को दिया जीत का श्रेय
IND Vs SA 4th T20: टीम इंडिया पिछले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में बने रहने में कामयाब रहा है. चौथे टी20 मुकाबले में तो इंडिया को 82 रन के बड़े अंतर से जीत मिली.
IND Vs SA 4th T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. टीम इंडिया ने चौथे टी20 मुकाबले में 82 रन से हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहद खुश हैं. ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने वापसी के लिए जो प्लान बनाया था वो लागू करने में कामयाब रहे.
टीम इंडिया सीरीज शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई थी. पिछले दोनों ही मैचों में इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन अब इंडिया ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है और अब सीरीज का फैसला आखिरी मुकाबले में होगा.
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हमने रणनीति के कार्यान्वयन के बारे में बात की और नतीजा सामने है. पंत ने मैच के बाद कहा, ''हमने कार्यान्वयन के बारे में बात की थी और नतीजा आपके सामने है.''
19 जून को होगा सीरीज का फैसला
ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के बीच हुई साझेदारी की जमकर तारीफ की. पंत ने कहा, ''सचमुच खुश हूं, दोनों की बल्लेबाजी से गेंदबाजों को दबाव महसूस होने लगा. दिनेश कार्तिक ने शुरुआत में जाते ही अटैक शुरू कर दिया. हम वो क्षेत्र भी देख पा रहे हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है. अब देखते हैं कि बेंगलुरु में क्या होता है. हम अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करेंगे.''
बता दें कि मैन ऑफ द मैच दिनेश कार्तिक (55 रन) के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल बाद लगाये गये पहले अर्धशतक के बाद आवेश खान (18 रन देकर चार विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 82 रन से जीत दर्ज की. सीरीज का फैसला अब 19 जून को बेंगलुरू में होने वाले पांचवें टी20 मैच से होगा.
IND vs SA 4th T20: टी20 इंटरनेशनल में पहली फिफ्टी लगाने के बाद क्या बोले दिनेश कार्तिक?