अगले महीने से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज मुकाबला होना है. इस दौरान जिस एक भारतीय खिलाड़ी पर सबकी नजर होगी वो रिषभ पंत है. फिलहाल पंत दबाव में खेल रहे हैं और अपने फॉर्म की तलाश में हैं. इस दौरान शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में अब संजू सैमसन को शामिल किया गया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि सैमसन को टीम में इसलिए शामिल किया गया है जिससे पंत को ये चेतावनी मिल सके कि अगर अच्छा नहीं खेला तो दूसरा ऑप्शन भी है.
लक्ष्मण ने कहा कि, '' टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी ने पंत को एक कड़ा संदेश दिया है जहां बैकअप के तौर पर सैमसन को टीम में शामिल किया गया है. पंत को अब तक कई सारे मौके मिल चुके हैं जहां वो अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं.''
लक्ष्मण ने आगे कहा कि पंत अभी तक अपने आप को साबित नहीं कर पाए हैं लेकन उनमें वो एक्स फैक्टर है. मुझे अभी भी लगता है कि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और बस कुछ गेंदों की मदद से ही पूरे मैच को पलट सकते हैं.
सैमसन को टीम में शामिल कर मैनेजमेंट ने पंत को दी है चेतावनी, अब करना होगा अपने आप को साबित: लक्ष्मण
ABP News Bureau
Updated at:
28 Nov 2019 02:14 PM (IST)
लक्ष्मण का मानना है कि सैमसन को टीम में शामिल कर टीम मैनेजमेंट ने पंत को चेतावनी दी है जिससे वो अच्छा प्रदर्शन कर सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -