Rishabh Pant in Border-Gavaskar Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. टीम इंडिया इस बार सीरीज़ में कुछ अलग दिखाई देगी. टीम कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलेगी. इसमें ऋषभ पंत का नाम सबसे उपर है. पंत टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के बहुत अहम हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश वो अपनी इंजरी के चलते इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में पंत ने भारतीय टीम के लिए बहुत योगदान दिया है. 


बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में ऐसे हैं पंत के आंकड़े


बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में कम से कम 500 रनों तक पंत भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने इस सीरीज़ में भारतीय टीम के लिए कम से कम 500 रनों तक सर्वाधिक 62.40 की औसत से रन बनाए हैं. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक बैटिंग एवरेज है. उन्होंने इस ट्रॉफी में कुल 7 मैचों की 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 159* रनों का रहा है. 


वहीं इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के कुल 14 मैचों की 28 पारियों में 72.58 की औसत से 1742 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 192 रनों का रहा है. 


कार एक्सीडेंट के चलते नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया का हिस्सा


30 दिसंबर, 2022 को पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में पंत को काफी गंभीर चोटें लगी थीं. जब से लकेर अब तक वो हॉस्पिटल में हैं. इसके चलते वो इस साल खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. 


अब तक ऐसा रहा पंत का इंटरनेशनल करियर


पंत ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 34.60 की औसत से 865 रन जड़े हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 22.43 की औसत और 126.37 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं.  


 


 


ये भी पढ़ें...


Shahid Afridi ने बेटी की फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल कैप्शन, शाहीन ने अंशा के माथे पर किया किस