Rishabh Pant Health Condition: कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत की हालत स्थिर है. देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, क्रिेकेटर ऋषभ पंत की हालत में काफी सुधार हुआ है. लेकिन वहां के डॉक्टरों को अभी यह तय करना है कि क्या पंत को अन्य सुविधा के लिए स्थानांतरित किया जाना है? शनिवार को हॉस्पिटल में पंत से परिवार के लोगों के अलावा करीबी दोस्तों ने मुलाकात की. 


मां-बहन पंत के साथ


ऋषभ पंत की मां सरोज पंत और बहन साक्षी उनके साथ हॉस्पिटल में मौजूद हैं. मां और बेटी शनिवार को सुबह देहरादून पहुंचीं. इस दौरान डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर भी शनिवार को पंत से मिलने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून पहुंचे. अस्पताल में लगातार परिवार के साथ रहने वाले उमेश कुमार ने कहा, पंत को तत्काल कहीं भी स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि कल से उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है. उनके मुताबिक, शुक्रवार को उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी की गई थी जबकि पहली ड्रेसिंग आज हुई. 


रुड़की जा रहे थे पंत


दुबई से क्रिसमस सेलिब्रेट कर लौटे ऋषभ पंत 30 दिसंबर को अकेले रुड़की जा रहे थे. इस दौरान मोहम्मदपुर जट के पास उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के लिए पहले उन्हें रुड़की के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. फिर उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां स्कैन के बाद पता चला कि उनके माथे पर दो कट हैं. इसके अलावा अगूठे, पीट और पैरों में काफी चोट है. उनके दाहिने पैर का लिगामेंट भी फट गया है. फिलहाल बीते दो दिन से पंत का इलाज देहरादून में चल रहा है. इस दौरान उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. 


यह भी पढ़ें:


New Year 2023: न्यू ईयर के रंग में रंगे हार्दिक पांड्या समेत कई भारतीय क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर फैंस को ऐसे दी नए साल की बधाई


Rishabh Pant Replacement: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ऋषभ पंत की जगह किसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार