Rishabh Pant IND vs BAN: ऋषभ पंत ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया है. उन्होंने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, ऋषभ पंत शतक बनाने के बाद जल्दी ही पवैलियन लौट गए, लेकिन तब तक वह टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा चुके थे. ऋषभ पंत ने 128 गेंदों पर 109 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जड़े. इस शानदार शतकीय पारी के बाद ऋषभ पंत को मेहदी हसन मिराज ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया.


दरअसल, जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त टीम इंडिया 67 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाल लिया. ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. जब ऋषभ पंत पवैलियन लौटे, उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 234 रन हो चुका था. इस तरह ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई.






बहरहाल, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम की बढ़त 502 रनों की हो चुकी है. इस वक्त शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर हैं. शुभमन गिल अपना शतक पूरा कर चुके हैं. शुभमन गिल 171 गेंदों पर 112 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े हैं. वहीं, केएल राहुल 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब तक बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. मेहदी हसन मिराज को 2 कामयाबी मिली है. इसके अलावा तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को 1-1 कामयाबी मिली है.


यह भी पढ़ें : IND vs BAN: 'एक फील्डर इधर आएगा', ऋषभ पंत ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग, वीडियो वायरल