IND vs BAN Rishabh Pant: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर होगी, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले टीम इंडिया अभ्यास के लिए चेन्नई पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू भी कर दिया है, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इरादे जाहिर करने शुरू कर दिए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत पहले एक गेंद को लीव करते हैं और फिर अगली ही गेंद पर तेजी से बल्ला घुमाकर जोरदार छक्का लगा देते हैं. इस छक्के के साथ पंत ने अपने इरादे जाहिर कर दिए कि टेस्ट में वह अपने उसी अंदाज से खेलते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
टेस्ट में लंबे वक्त बाद कर रहे हैं वापसी
बता दें कि ऋषभ पंत लंबे वक्त बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले पंत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर, 2022 में खेला था. इसके बाद पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने आईपीएल के जरिए व्हाइट बॉल क्रिकेट और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए टीम इंडिया में वापसी की थी. अब वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले उन्होंने दिलीप ट्रॉफी का एक मुकाबला खेला.
गौर करने वाली बात यह है कि पंत ने दिसंबर, 2022 में भी बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट खेला था और उनकी वापसी भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से होगी. हालांकि 2022 का टेस्ट बांग्लादेश की सरजमीं पर खेला गया था, जबकि इस बार की सीरीज भारत में खेली जाएगी.
अब तक ऐसा रह पंत का टेस्ट करियर
ऋषभ पंत ने अब तक 33 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 56 पारियों में उन्होंने 43.67 की औसत से 2271 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 159* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
वनडे और टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली ये टीमें आज तक नहीं खेल पाई चैंपियंस ट्रॉफी, चौंका देगी लिस्ट