Rishabh Pant Update: दो हफ्तों में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं ऋषभ पंत, मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद बढ़ी
Rishabh Pant Injuries: BCCI सूत्र के हवाले से आई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऋषभ पंत को दो हफ्तों में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. दो महीने के अंदर वह रिहैब प्रोग्राम भी शुरू कर सकते हैं.
Rishabh Pant Health Update: तीन हफ्ते पहले कार एक्सीडेंड में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द मैदान में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है. ताजा हेल्थ अपडेट के मुताबिक, दो हफ्तों के अंदर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है और दो महीने के अंदर वह अपना रिहैब प्रोग्राम भी शुरू कर सकते हैं.
कार हादसे में ऋषभ पंत के घुटने के तीन अहम लिगामेंट टूट गए थे. इनमें से दो की सर्जरी हो चुकी है, जबकि तीसरे लिगामेंट की सर्जरी के बारे में कहा जा रहा था कि यह करीब 6 हफ्ते बाद होगी. हालांकि ताजा हेल्थ अपडेट में सामने आया है कि ऋषभ को इस तीसरे टूटे लिगामेंट की सर्जरी की आवश्यकता नहीं होगी, यह लिगामेंट अपने आप जुड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो वह जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं और रिहैब शुरू कर सकते हैं.
TOI की एक रिपोर्ट में BCCI के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'ऋषभ के घुटने के लिगामेंट टूटे थे. डॉक्टर का कहना है कि मीडियल कोलेटरल लिगामेंट (MCL) की सर्जरी बेहद जरूरी थी. अब पोस्टेरियर क्रुसिएट लिगामेंट (PCL) की स्थिति का अवलोकन दो हफ्तों में किया जाएगा. उम्मीद है कि अब सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. लिगामेंट आमतौर पर चार से छह हफ्तों में अपने आप ठीक हो जाते हैं. इसके बाद पंत अपना रिहैब और स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं.'
'मैदान में वापसी के लिए 4 से 6 महीने लग सकते हैं'
सूत्र ने बताया कि ऋषभ पंत को दो हफ्तों के अंदर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. इसके बाद BCCI उनका रिहैब चार्ट तैयार करेगी. सूत्र ने कहा है, 'वह कब तक मैदान में वापसी कर पाएंगे, इसका अनुमान 2 महीने बाद लग जाएगा. पंत जानते हैं कि यह आसान रास्ता नहीं है. उन्हें काउंसलिंग सेशन से भी गुजरना होगा. ऐसे में मैदान में वापसी के लिए उन्हें 4 से 6 महीने लग सकते हैं.'
यह भी पढ़ें...
PSG vs Riyadh ST XI: एक बार फिर आमने-सामने होंगे मेसी और रोनाल्डो, रियाद में होगा मुकाबला