Rishabh Pant Update: मैदान पर वापसी की तैयारी में जुटे ऋषभ पंत, इंस्टा स्टोरी के जरिए दी रिकवरी अपडेट
Rishabh Pant Rehab: ऋषभ पंत ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर दिया है. वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिकवरी अपडेट देते रहते हैं.
Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले हफ्ते से ही नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू किया है. वह BCCI की इस वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी में मैदान पर जल्द वापसी के लिए जुटे हुए हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी के जरिए रिहैब प्रोग्राम शुरू होने का इशारा किया था. अब एक और तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि वह अपनी रिकवरी और फिटनेस फिर से हासिल करने के मकसद से खूब पसीना बहा रहे हैं.
ऋषभ ने बुधवार रात को इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर साझा की, जिससे यह पता चलता है कि अब उन्होंने जिम जाना भी शुरू कर दिया है. इस तस्वीर में वह जिम में लिखी एक लाइन की ओर इशारा कर रहे हैं. यह ऋषभ के फैंस के लिए अच्छी खबर है. इससे पहले जब वह नजर आए थे तो उनके पैर में भारी-भरकम पट्टा चढ़ा हुआ था.
चार महीनों से क्रिकेट से दूर हैं ऋषभ
ऋषभ पंत का पिछले साल के आखिरी दिनों में एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया था. कार हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें सबसे ज्यादा चोट पैर में लगी थी. तभी से वह टीम इंडिया से बाहर भी चल रहे हैं. उनकी सभी जरूर सर्जरी हो चुकी है और तीन महीने से ज्यादा वक्त तक आराम करने के बाद अब जाकर उन्होंने रिहैब प्रोग्राम शुरू किया है.
इस साल वापसी मुश्किल
ऋषभ पंत अपनी रिकवरी के लिए भिड़े हुए तो हैं, लेकिन उनका इस साल क्रिकेट में वापसी करना बेहद मुश्किल है. उन्हें रिकवर होने में लंबा समय लगने वाला है. इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में उनके हिस्सा लेने की गुंजाइश न के बराबर है. संभव है कि वह वर्ल्ड कप के बाद भी लंबे समय तक टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा न बन पाएं.
यह भी पढ़ें...
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के नए ट्वीट ने मचाई खलबली, विराट कोहली से बहस वाले मामले से है कनेक्शन