पहले ऑस्ट्रेलिया और अब उनके पड़ोसी मुल्क न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें कल से हैमिल्टन में शुरु हो रही टी20 सीरीज़ पर है. इसी महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया से घर में सीरीज़ खेलने से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी परीक्षा है. दोनों देशों के बीच कल से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ होना है.


इस सीरीज़ के लिए भारत की वनडे टीम के कुछ खिलाड़ी वापस आ गए हैं जबकि रिषभ पंत और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा गया है.


रिषभ पंत के टीम में जुड़ने पर भारत के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि ये विकेटकीपर बल्लेबाज मैच का पासा तुरंत पलटने की अपनी क्षमता के कारण भारतीय टीम के लिये काफी उपयोगी बन गए हैं.


हाल ही में आईसीसी वर्ष के उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले पंत ने बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में वापसी की है.


उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के वारिस के रूप में देखा जा रहा है और इंग्लैंड तथा आस्ट्रेलिया में उम्दा प्रदर्शन करके उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित भी की है.


धवन ने कहा,‘‘वह काफी आक्रामक बल्लेबाज है और टीम के लिये उपयोगी भी. वह किसी भी मौके पर मैच का पासा पलट सकते हैं. उम्मीद है कि इस मौके को वह अच्छी तरह से भुनायेगा.’’


उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की इस श्रृंखला के जरिये वे दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहेंगे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने के आखिर में भारत में शुरू हो रही श्रृंखला में भी लय कायम रखना चाहेंगे.


उन्होंने कहा,‘‘हम भी इंसान है और शरीर को आराम की जरूरत होती है. हम इस श्रृंखला का अंत भी जीत के साथ करके आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में यह लय कायम रखना चाहेंगे.’’


यह पूछने पर कि मई से जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप से पहले टी20 श्रृंखला का क्या औचित्य है, धवन ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि पांच वनडे काफी हैं. यह अच्छी बात है कि अंत में हम टी20 खेल रहे हैं. हमें अब तक के प्रदर्शन पर काफी खुशी है.’’