IND vs AUS: कोहली से बेहतर हैं ऋषभ पंत? सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े; चौंक जाएंगे आप
IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को खराब फॉर्म के कारण ट्रोल होना पड़ रहा है. उन्हें ऋषभ पंत से भी बेहतर बताया जा रहा है.
Virat Kohli Border Gavaskar Trophy 2024: विराट कोहली का टेस्ट मैचों में खराब दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भी विराट महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इस साल उन्होंने 13 पारियों में मात्र 255 रन बनाए हैं और उनका ना चलना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. इस बीच ऋषभ पंत भारत के लिए स्टार क्रिकेटर बनकर उभरे हैं. उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में आकर 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. पंत ऐसा किरदार निभाने लगे हैं, जैसा एक समय विराट कोहली निभाया करते थे.
विराट कोहली से बेहतर ऋषभ पंत!
ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट में ये 37 रन की पारी ऐसे समय में खेली जब भारत महज 32 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुका था. वो 78 गेंदों तक क्रीज पर टिके रहे और 37 रन बनाने के दौरान तीन चौके और एक छक्का भी लगाया. ये पहला मौका नहीं है जब पंत ने टीम इंडिया को मुश्किल से उबारा है. 2020-2021 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले में उन्होंने गाबा मैदान पर 89 रन की पारी खेलकर भारत को सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी. वहीं एससीजी मैदान पर पर बनाए गए 97 रन शायद पंत के करियर की अब तक सर्वश्रेष्ठ पारी कही जा सकती है.
साल 2018 से 2024 तक ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 63.40 के औसत से रन बनाए हैं. अभी से उनकी तुलना विराट कोहली से करना शायद सही नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि पंत उस राह पर निकल पड़े हैं जहां वो बहुत जल्द कोहली के कई सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते हैं.
विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 13 पारियों में उनके नाम 1,352 रन हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 54.08 का है और वो ऑस्ट्रेलिया की कठिन परिस्थितियों में 6 शतक और चार फिफ्टी भी लगा चुके हैं. औसत के मामले में पंत, कोहली से बहुत बेहतर नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
युजवेंद्रल चहल की वाइफ धनश्री वर्मा फिल्मी दुनिया में रखने जा रहीं कदम, इस मूवी से हो रहा है डेब्यू