Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत के घुटने का होगा ऑपरेशन, वनडे वर्ल्ड कप से भी रहना पड़ सकता है बाहर
Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत को लेकर एक खबर सामने आई है. इसमें बताया गया है कि उनके घुटने और टखने की दोहरी सर्जरी होगी, जिसके बाद वो करीब 9 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो जाएंगे.
![Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत के घुटने का होगा ऑपरेशन, वनडे वर्ल्ड कप से भी रहना पड़ सकता है बाहर Rishabh Pant is set to undergo a double surgery on his knee and ankle ligament tear, know about the procedure, recovery time Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत के घुटने का होगा ऑपरेशन, वनडे वर्ल्ड कप से भी रहना पड़ सकता है बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/20495cd1df7781ba852d0b87f1b8bed81672923589100582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Health: एक्सीडेंट के बाद से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर कुछ साफ नहीं हो पा रहा है. पहले कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक वो टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन अब उनके घुटने और टखने की सर्जरी को लेकर खबर आ रही है कि वो करीब 9 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. पंत के घुटने और टखने की चोट की दोहरी सर्जरी होगी. बीते बुधवार को बीसीसीआई द्वारा एयरलिफ्ट के ज़रिए पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया था.
पंत इस सर्जरी के लिए लंदन जा सकते हैं. हालांकि, वो कब जाएंगे इस बात को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. लेकिन एक बात ज़रूर है कि इस सर्जरी के बाद पंत करीब 9 महीनों तक क्रिकेट दूर हो जाएंगे. बीसीसीआई के अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “पंत को देहरादून से मुंबई इसलिए लाया गय है ताकि उन पर बाहर के लोगों का ज़्यादा ध्यान न जाए. उन्हें आराम चाहिए और देहरादून में यह संभव नहीं था. यहां वो हाई सिक्योरिटी में होंगे और सिर्फ परिवार के लोग ही उनसे मिल सकेंगे. जैसे ही वो अपनी चोटों से रिकवर हो जाएंगे, डॉक्टर उसके लिगामेंट की चोट के लिए कार्रवाई का तरीका तय करेंगे.”
नौ महीनों तक रहेंगे दूर
अधिकारी ने बताया, “एक बार जब डॉक्टरों को लगेगा कि वह ट्रेवल करने के लिए फिट हैं तो उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाएगा. हमें अभी नहीं पता कि उसे रिकवर होने में कितना वक़्त लगेगा. सूजन कम होने के बाद डॉ. पारदीवाला और उनकी टीम इलाज का रास्ता तय करेगी. पंत को घुटने और टखने दोनों की सर्जरी की जरूरत होगी. यह वैसे भी उसे लगभग नौ महीने तक बाहर रखेगा.”
अधिकारी ने आगे बताया, “अभी फिलहाल हम उनकी वापसी के बारे में बात नहीं करना चहाते हैं. अभी सारा ध्यान उनके ठीक होने पर है. उन्हें रिकवर होने दो. इसके बाद वो रिहैब के लिए वापस आएंगे. यह लंबी दूरी है. जब वो 100 प्रतिशत ठीक हो जाएगा, तब हम उसकी वापसी के बारे में बात करेंगे. बीसीसीआई उन्हें हर ज़रूरी चीज़ प्रदान करेगी.”
ये भी पढ़ें...
IPL के 16वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कसी कमर, धोनी और फ्लेमिंग ने बनाया बेहद ही खास प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)