इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गया. विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत गंभीर चोट लगने से बाल-बाल बचे.


मैच के तीसरे दिन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गेंद सीधे पंत के चेहरे के बाई तरफ जा लगी. गेंद लगने के बाद पंत कुछ समझने सकने के स्थिति में नहीं दिख रहे थे. इसके बाद थोड़ी देर के लिए पंत की तबियत भी बिगड़ गई और वह मैदान पर ही उल्टी करने लगे.


हालांकि कुछ देर बाद पंत समान्य होकर फिर से विकेटकीपिंग करने लगे, दरअसल पंत को जब गेंद लगी तो वह हेलमेट पहन रखे थे लेकिन फिर भी वह चोटिल हो गए.






इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में मौका मिला है. पहले टेस्ट मैच में ही पंत विकेटकीपिंग में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया लेकिन पंत इस रिकॉर्ड को नहीं भुना पा रहे हैं.


चौथे टेस्ट में अपनी खराब विकेटकीपिंग के चलते उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिससे उनकी विकेटकीपिंग सवालों के घेरों में खड़ी हो गई है.


इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पंत ने 30 रन बतौर बाई के तौर पर दे दिए हैं. वो एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बाई रन देने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. इससे पहले साल 2007 में दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन बतौर बाई छोड़ दिए थे.