नई दिल्ली: बीती रात रनों की बारिश वाले मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को करीबी 4 रनों से शिकस्त दे दी. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 17.1 ओवर में 196 रन बनाए. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 146 रन ही बना सकी और उसे 4 रनों से हारना पड़ा.


बीती रात जहां जोस बटलर-डार्सी शॉर्ट ने राजस्थान के लिए इस लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश की. वहीं दिल्ली के लिए रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से दमदार खेल दिखाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.


लेकिन इस मुकाबले में रिषभ पंत ने इतनी तूफानी रफ्तार में बल्लेबाज़ी की कि उन्होंने एक रिकॉर्ड बना डाला.


रिषभ पंत ने इस आईपीएल में पावरप्ले, मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स को मिलाकर तीनों फेज़िस में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस सीज़न आईपीएल में वो ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं.


रिषभ पंत ने पावरप्ले के दौरान 161 के बेहद उम्दा स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं. वहीं मिडिल ओवर्स में उन्होंने 150 के स्टाइक रेट से 159 रन जोड़े हैं. वहीं डेथ ओवर्स में तो रिषभ और भी ज्यादा घातक हो जाते हैं.


उन्होंने इस सीज़न डेथ ओवर्स में 253.10 के शानदार स्ट्राइक रेट से 81 रन अपने नाम किए हैं.


बीती रात भी रिषभ पंत ने महज़ 29 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेल टीम की जीत की नींव रख दी.