Rishabh Pant Is Recovering Fast: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी को लेकर सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब पंत ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट देते हुए साइकिलिंग करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह तेजी के साथ रिकवर कर रहे हैं. पंत का इससे पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में एक अभ्यास में खेलने का वीडियो सामने आया था.


ऋषभ पंत का साल 2022 दिसंबर कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने के बाद से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं. पंत को अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी. अब उसके बाद से वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. पंत ने अब साइकिलिंग करते हुए जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने ब्लू कलर की टीशर्ट और ब्लैक कलर का शॉर्ट्स पहनी हुई है.


कार दुर्घटना के बाद जब पंत की सर्जरी हुई थी तो वह उस समय चल भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने बैसाखियों के सहारे चलना शुरू किया था. अब उनकी रिकवरी में काफी तेजी देखने को मिली है. पंत जिस तेजी से फिट हो रहे हैं उससे उनकी जल्द मैदान पर वापसी की उम्मीद की जा सकती है.






इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल टेस्ट सीरीज में कर सकते वापसी


भारतीय टीम को साल 2024 की शुरुआत में घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में पंत की वापसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसी सीरीज के साथ होने की उम्मीद जताई जा रही है. एशिया कप के एलान के समय जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से पंत की फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा था कि पंत अभी टीम के लिए चयन के लिए फिट नहीं हुए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा और सिल्वर मेडल विनर पाक एथलीट को कितने पैसे मिले? जानिए प्राइज मनी